न कोई रसीद, न ही कोई रिकॉर्ड, ऐसे हो रही है हाईवे टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली!

न कोई रसीद, न ही कोई रिकॉर्ड, ऐसे हो रही है हाईवे टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली
इसे भी पढ़े
!महिला सफाई कर्मी की क्यों नहीं लिख रही पुलिस रिपोर्ट

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

जोरवारा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों ने अवैध वसूली का लगाया आरोप। रात्रि मे खूब फलफूल रहा अवैध वसूली का कारोबार। बगैर रसीद दिए की जा रही वसूली। टोल टैक्स के नाम पर हाईवे टोल प्लाजा पर वाहनों से हो रही गुंडा टैक्स वसूली। वाहन चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशक से की शिकायत। मानकों को ताक पर रखकर चल रहा टोल प्लाजा।
राष्टीय पत्रकार सुरक्षा परिषद चित्रकूट के जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा ने बताया कि जोरवारा लालता रोड टोल प्लाजा में 26/02/2024 को रात्रि 10:44 में विंडो कर्मचारियों के द्वारा 40 रुपए लेकर रशीद नही दी गई और रशीद मांगने पर अभद्र व्यवहार किया गया ।
इस तरह से कर्मचारियों द्वारा टोल प्लाजा पर की जाती हैं अवैध उगाही और गुंडई। ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें

वाषिर्कोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन चित्रकूट ब्यूरो: जिला मुख्यालय स्थित संस्कारम प्ले‌ स्कूल में वाषिर्कोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक, रंगारंग व देशभक्ति गीतों ने सबका मन मोहा। कायर्क्रम की शुरुआत कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल, पूवर् प्रवक्ता मईयादीन पटेल, सीपीएस चेयरमैन रचित अग्रवाल, श्री जी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक स्वप्निल अग्रवाल, भाजपा नेता रामसागर चतुवेर्दी, पीएनबी प्रबंधक अनुराग करवरिया, समिति के संरक्षक सुरेश चंद्रा, वरिष्ठ शिक्षक बिहारी लाल, प्रो० डा० निहार रंजन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके अलावा रंगारंग आयोजन से बच्चों ने सबको अभिभूत कर दिया ,नन्हे मुन्ने बच्चों ने ओम जय जगदीश हरे की वंदना गीत से कायर्क्रम की शुरुवात की। इसके बाद बच्चों द्वारा रामायण की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। हम सब एक हैँ का संदेश देते हुए बच्चों ने एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के डायरेक्टर आशीष कुमार एवं स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्ले स्कूल के सफलतम 11वषर् पूणर् हुए। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में संस्कारों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देना है। इस मौके पर कायर्क्रम को सफल बनाने हेतु डा० शिवप्रेम, मनीष कुमार, विद्यालय की प्रधानाचायार् बीनापानी मिश्रा के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा। ————————