परसौंजा में हो रही शासकीय धन की लूट का आरोप

परसौंजा में हो रही शासकीय धन की लूट

ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह
चित्रकूट। कवीर् ब्लाक के परसौंजा गांव में विकास कायोंर् के नाम पर शासकीय धन की लूट जारी है। मनरेगा से कराये इंटरलाकिंग खड़ंजा निमार्ण व नाली निमार्ण में खूब धांधली हुई है। मेडबंदी व समतलीकरण में जमकर शासकीय धन का बंदरबांट हुआ है। लाखों के भुगतान फजीर् ढंग से हुए हैं।
मंगलवार को कवीर् ब्लाक के परसौंजा गांव में लूट का खुलासा हुआ। बताया गया कि गांव में कायाकल्प योजना से विद्यालयों के मरम्मतीकरण व पंचायत सचिवालय के मरम्मतीकरण में शासकीय धन की लूट की गई है। हैंडपंप रीबोर, हैंडपंप मरम्मत, सामग्री व हैंडपंप मरम्मत कायर् के नाम पर फजीर् ढंग से भुगतान हुए हैं। प्रधान व सचिव की मिलीभगत से लाखों के भुगतान बिना कायर् के हुए हैं। गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निमार्ण में लापरवाही बरती गई है। आधे-अधूरे शौचालय बने हैं, बिना शौचालयों के पूणर् हुए कागजों में ओडीएफ घोषित कर दिये हैं, जबकि गांव में आज भी शौचालय पूणर् नहीं हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से परसौंजा में हुए विकास कायोंर् के नाम पर लूट की जांच की मांग की है।
———————–