परिवार परामर्श केन्द्र ने दम्पति में कराई सुलह

परिवार परामर्श केन्द्र ने दम्पति में कराई सुलह

रिपोर्ट रामचन्द्र मिश्रा

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर सामाजिक रिश्तों को बचाने को जारी प्रयास में पुलिस कायार्लय स्थित परिवार परामशर् केन्द्र में दम्पति में सुलह कराकर परिवार को टूटने से बचाया। सोमवार को मानिकपुर तहसील के गौरिया गांव की श्रीमती अनुराधा पुत्री स्व लोली ने पति लवलेश पुत्र छोटेलाल व ससुरालीजन औरहा तहसील मानिकपुर थाना रैपुरा के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट व दहेज मांग बाबत पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा। एसपी ने पत्र निस्तारण को प्रभारी परिवार परामशर् केन्द्र को भेजा। परिवार परामशर् केन्द्र प्रभारी दरोगा श्रीमती गुड्डी देवी व महिला सिपाही शिवांगनी श्रीवास्तव, महिला सिपाही अनामिका सिंह ने शिकायत को सुन-समझकर दूसरे पक्ष को पुलिस कायार्लय बुलाया। दोनों पक्षों को भविष्य में विवाद न करने पारिवारिक कतर्व्यों का पालन करने की नसीहत दी। आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति ने तालमेल से रहने व पारिवारिक दायित्यों का पालन करने को कहा। पति-पत्नी ने एक-दूसरे का फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलायी।
———————-