पाठा की धरती में पहली बार यात्रियों को लेकर उतरा विमान

पाठा की धरती में पहली बार यात्रियों को लेकर उतरा विमान

उद्योग को मिलेगा बढावा: डीएम

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। लखनऊ से पहली फ्लाइट चित्रकूट को 3.15 पर देवांगन एयरपोटर् पर आई। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, प्रमुख द्वार के महंत मदनगोपाल दास, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। आने वाले यात्रियों में फ्लाइट मालिक संजय मंडाविया, सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉ सत्यम तिवारी समेत 16 लोगों के साथ फ्लाइट देवांगना एयरपोटर् पर उतरा। यात्रियों में उत्साह देखने को मिला। जाने वाले यात्रियों में रामसागर चतुवेर्दी, रामेंद्र कुमार गौतम, संजीव अग्रवाल, धमेंर्द्र प्रताप, रोहिल अग्रवाल थे। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर आदि ने आने वाले यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोटर् सेवा से जिले में विकास का नया मागर् खुलेगा। जिले में शिक्षा, व्यापार, उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
———————–