पीएम-सीएम कल करेंगे देवांगना एयरपोटर् का वचुर्अल लोकापर्ण

पीएम-सीएम काल करेंगे देवांगना एयरपोटर् का वचुर्अल लोकापर्ण

डीएम ने भ्रमण कर अवशेष कायोंर् को पूरा करने के दिये निदेर्श

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। देवांगना एयरपोटर् का दस माचर् को वचुर्अल लोकापर्ण प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के करने के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार को डीएम-एसपी ने परियोजना प्रबंधक राजकीय निमार्ण निगम को निदेर्श दिये कि मंच पंडाल एलईडी आदि अवशेष कायर् तत्काल पूणर् करायें। बैकड्राप लगाकर ट्रायल कर फोटोग्राफ भेजे। एयरपोटर् के मुख्य गेटों व टमिर्नल बिल्डिंग की अच्छे ढंग से सजावट करायें। सीडीओ से कहा कि कायर्क्रम का मिनट-टू-मिनट प्लान बतायें। ईओ नगर पालिका को निदेर्श दिए कि सड़कों टमिर्नल बिल्डिंग व एयरपोटर् की अच्छे ढंग से साफ-सफाई करायें। दो मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कर कमर्चारियों की ड्यूटी लगायें। एक्सईएन जल संस्थान को निदेर्श दिए कि टैंकर की व्यवस्था कर पेयजल सुलभ करायें। एयरपोटर् निरीक्षण में सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एसडीएम सदर सौरभ यादव, सीओ सिटी हषर् पांडेय, डीसी मनरेगा धमर्जीत सिंह, डीडीओ आरके त्रिपाठी, एक्सईएन विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डीके सत्संगी, एयरपोटर् डायरेक्टर विनय गंगले, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार, जेजेएम एसपी लाल, ईओ लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

वाषिर्कोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन चित्रकूट ब्यूरो: जिला मुख्यालय स्थित संस्कारम प्ले‌ स्कूल में वाषिर्कोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक, रंगारंग व देशभक्ति गीतों ने सबका मन मोहा। कायर्क्रम की शुरुआत कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल, पूवर् प्रवक्ता मईयादीन पटेल, सीपीएस चेयरमैन रचित अग्रवाल, श्री जी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक स्वप्निल अग्रवाल, भाजपा नेता रामसागर चतुवेर्दी, पीएनबी प्रबंधक अनुराग करवरिया, समिति के संरक्षक सुरेश चंद्रा, वरिष्ठ शिक्षक बिहारी लाल, प्रो० डा० निहार रंजन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके अलावा रंगारंग आयोजन से बच्चों ने सबको अभिभूत कर दिया ,नन्हे मुन्ने बच्चों ने ओम जय जगदीश हरे की वंदना गीत से कायर्क्रम की शुरुवात की। इसके बाद बच्चों द्वारा रामायण की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। हम सब एक हैँ का संदेश देते हुए बच्चों ने एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के डायरेक्टर आशीष कुमार एवं स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्ले स्कूल के सफलतम 11वषर् पूणर् हुए। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में संस्कारों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देना है। इस मौके पर कायर्क्रम को सफल बनाने हेतु डा० शिवप्रेम, मनीष कुमार, विद्यालय की प्रधानाचायार् बीनापानी मिश्रा के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा। ————————