पीएम-सीएम ने एयरपोर्ट का किया वचुर्अल शुभारम्भ

पीएम-सीएम ने एयरपोर्ट का किया वचुर्अल शुभारम्भ

जहां पाठा से डरते थे लोग, अब उडेंगे हवाई जहाज: सांसद

12 माचर् से लखनऊ को उडेंगे जहाज: डीएम

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवांगना एयरपोटर् का शुभारम्भ आजमगढ़ से वचुर्अली किया। सांसद आरके सिंह पटेल समेत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में कामतानाथ प्रमुख द्वार महंत मदनगोपाल दास, दिगंबर अखाड़ा महंत दिव्यजीवन दास समेत अन्य मठ-मंदिरों के संत-महंत ने बटन दबाकर देवांगना एयरपोटर् व छह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सडकों का शुभारम्भ किया। लोगों ने वचुर्अल लोकापर्ण का प्रसारण देखा।
रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की 744 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकापर्ण कर चित्रकूट की छह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का लोकापर्ण किया। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि चित्रकूट पावन धरा पर ये कायर् हो रहे हैं। लंबे समय से इंतजार के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की डबल इंजन सरकार में चित्रकूट से जहाज चलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जब से सत्ता में आये हैं, चित्रकूट के विकास समेत अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कायर् किया है, ये गौरवमय है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने में शहीदों के सपने साकार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री की अगुवाई में मंदिर निमार्ण के ऐतिहासिक क्षण के वह साक्षी रहे हैं। बुंदेलखंड पिछड़े क्षेत्र को प्रधानमंत्री ने नंबर वन पर खड़ा किया है। पाठा की धरती में लोग आने से डरते थे, आज यहां हवाई जहाज चल रहे हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि चित्रकूट पयर्टन बतौर विकसित होगा। यहां से लखनऊ को वायुयान सेवा शुरु होगी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने देवांगना एयरपोटर् का शुभारम्भ किया है। देश के कोने-कोने तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। 12 माचर् से लखनऊ से साढे दस बजे उड़ान भरेगी। चित्रकूट में साढे 11 लैंड करेगी। चित्रकूट से लखनऊ को दोपहर 12 बजे जहाज चलकर लखनऊ एक बजे पहुंचेंगे। किराया तकरीबन दो हजार रुपये होगा। 278 एकड़ भूमि में एयरपोटर् बना है। चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह ने डीएम-एसपी के साथ टमिर्नल बिल्डिंग देखी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, एडीएम नमामिगंगे उमेश चंद्र निगम, पूवर् सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्र, रामसागर चतुवेर्दी, आनंद त्रिपाठी, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी समेत सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धमर्जीत सिंह, एसडीएम सदर सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वमार्, एएसडीएम मो जसीम अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, कृषि उपनिदेशक राजकुमार समेत एयरपोटर् अधिकारी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी आदि मौजूद रहे।
————————