पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह ने आज, 30 अगस्त 2024 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रभावी समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश
श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

समस्याओं के समाधान का आश्वासन
श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जनसुनवाई में आईं शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जनता के प्रति पूरी तरह से उत्तरदायी है और शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखना आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई के इस पहल की सराहना करते हुए फरियादियों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा और पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा और न्याय की दिशा में तत्पर रहेगा।