पुलिस अधीक्षक ने चौकी जिला कारागार रगौली का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए स्वच्छता और सुरक्षा के दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने चौकी जिला कारागार रगौली का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए स्वच्छता और सुरक्षा के दिशा-निर्देश

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्री अरूण कुमार सिंह ने आज चौकी जिला कारागार रगौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी कार्यालय, प्रभारी कक्ष, और आवासीय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चौकी परिसर की साफ-सफाई और समग्र व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौकी परिसर की सफाई पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने चौकी परिसर की सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिसर की नियमित साफ-सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि चौकी की कार्यक्षमता और सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके।

पीएसी बल के आवासीय परिसर का निरीक्षण
इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री अरूण कुमार सिंह ने जिला कारागार में ड्यूटी पर तैनात पीएसी बल के आवासीय परिसर और भोजनालय कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्था को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक ने इस बात पर जोर दिया कि आवासीय परिसर में साफ-सफाई और रहने की स्थिति को दुरुस्त रखा जाए, ताकि ड्यूटीरत बल को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने चौकी और कारागार परिसर की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और स्वच्छता प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे कारागार और चौकी की गतिविधियों में कोई बाधा न आए और सभी कर्मी सुचारू रूप से अपनी ड्यूटी निभा सकें।