पुलिस ने दबोचे एक वांछित-तीन वारंटी 

पुलिस ने दबोचे एक वांछित-तीन वारंटी

 

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी को जारी अभियान में पुलिस ने एक वांछित-तीन वारंटी दबोचे हैं।

शुक्रवार का प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश कुमार मौयर् ने दीवान रमेश चन्द्र, सिपाही रोहित यादव के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी व पॉक्सो एक्ट के वांछित शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामबहोरे निवासी कोलहाई मजरा बरगढ़ को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में पहाडी थाने के दरोगा विपिन कुमार मिश्रा ने सिपाही विनोद कुमार के साथ एनआई एक्ट वारंटी अवधेश कुमार पुत्र मोतीलाल बाबूपुर को गिरफ्तार किया। पहाडी थाने के दरोगा मातादीन ने दरोगा किशन कुमार के साथ खनिज अधिनियम के वारंटी अजुर्न पुत्र रुद्र प्रसाद रमयापुर को गिरफ्तार किया। कवीर् कोतवाली के दरोगा श्यामदेव सिंह ने सिपाही शिवपूजन के साथ आबकारी अधिनियम वारंटी देवेन्द्र शुक्ला पुत्र जगन्नाथ शुक्ला निवासी इन्द्रानगर कबरई जिला महोबा को गिरफ्तार किया।

 

अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर अवैध शराब निमार्ण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 62 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चैकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी तथा आरक्षी नरेन्द्र, श्यामू द्वारा राम सिंह निवासी बड़ी मैडयन को 42 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार तथा मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी प्रकाश मिश्रा, अजय मिश्रा द्वारा नरेश यादव उफर् लुंजा निवासी भदेदू को 20 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकारी अधिनियम के अन्तगर्त अभियोग पंजीकृत किया गया ।