पूर्व सांसद ने सीएम को लिखा पत्र: सभी बम फटते तो होता बडा हादसा

पूर्व सांसद ने सीएम को लिखा पत्र: सभी बम फटते तो होता बडा हादसा
रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पूवर् सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि चित्रकूट इंटर कालेज कवीर् में पयर्टन विभाग बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव जिला प्रशासन के सहयोग से करा रहा था। आतिशबाजी बाहर से मंगाई गई थी। बस्ती के बीच बने कालेज में आतिशबाजी का कोई औचित्य नहीं था।
गुरुवार को पूवर् सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने सूबे के मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि सीआईसी में बम विस्फोट से चार मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई है। भीषण धमाके से बच्चे उछलकर बीस फुट ऊंची छत तक पहुंच गये थे। जमीन पर चार फुट गहरे गड्ढे हो गये हैं। इस तरह के भीषण बम लगाये गये थे। सभी बम फट जाते तो पता नहीं कितनी जानें चली जातीं। महोत्सव में जो थीम बनाई गई थी, उसमें बुन्देली संस्कृति की नाम मात्र झलक थी। आतिशबाजी योजना बनाने वालों व खतरनाक आतिशबाजी के जिम्मेदार पयर्टन अधिकारी व प्रशासन के जिम्मेदार के खिलाफ प्रभावी कायर्वाही की जाये, ताकि घटना की प्रदेश स्तरीय जांच कर पीडितों को ज्यादा से ज्यादा सहायता राशि दी जाये।