प्रदेश में टाप 3 स्थान पर पंहुच बनाकर जनपद का नाम किया रोशन

प्रदेश में टाप 3 स्थान पर पंहुच बनाकर जनपद का नाम किया रोशन

– विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उप्र सरकार राज्यमंत्री द्वारा किया गया सम्मानित

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट ब्यूरो: न्याय विभाग भारत सरकार के महत्वपूणर् प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश में टाप तीन स्थान पर चित्रकूट को लाने के लिए सीएससी के जिला समन्वयक बदरूद्दीन खाने को सम्मानित किया गया। इन्द्रिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में राज्य स्तरीय हमारा सम्मान अभियान के कैम्पेन के तहत पुरस्कार वितरण का आयोजन राज्यमंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अजीत सिंह पाल तथा न्यायमूतिर् इलाहाबाद उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस समारोह में जनपद चित्रकूट के सीएससी ई-गवनेंर्स के जिला समन्वयक बदरूद्दीन खान में सम्पूणर् उत्तर प्रदेश मे अभूतपूवर् कायर् करते हुये जनपद चित्रकूट को शीषर् तीन स्थान पर पहुंचाकर सम्मान प्राप्त किया। जिला समन्वयक बदरूददीन खान ने बतााया कि सीएससी केन्द्रों के द्वारा आमजनमानस को शासकीय व अशासकीय सेवाओं का लाभ दिलाने के लिये उन्होने हमेशा अभूतपूवर् कायर् किये। इसी क्रम में उन्होने जनपद चित्रकूट में न्याय विभाग के महत्वपूणर् प्रोजेक्ट को प्रत्येक ग्राम पंचायत में लागू करने के लिये भरसक प्रयास किये, उन्होने ग्रामीण स्तर पर कई बार केन्द्र संचालकों के साथ टेली ला कैम्पों का आयोजन किया, तथा ग्रामीण स्तर पर ही समय समय पर सेन्टरो में विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान चलाकर शत-प्रतिशत निःशुल्क रजिस्ट्रेशन का कायर् पूणर् कराया। इस स्तर पर काम करते हंुए उन्होने सीएससी केन्द्र संचालको के जरिये जनपद के लगभग हर ग्राम पंचायत में केस पंजीकरण व निस्तारण का कायर् कराया, जिससें उत्तर प्रदेश में जनपद चित्रकूट से टेली ला प्रोजेक्ट में एचीवमेंट का ग्राफ लगभग अस्सी प्रतिशत रहा। इससे जनपद चित्रकूट इस प्रोजेक्ट में टाप शीषर् 03 स्थान पर पंहुचकर सवोर्च्च सम्मान पाने का हकदार बना। जिला समन्वयक ने यह भी बताया कि उनको सम्मान प्राप्त करने के लिये सीएससी मुख्यालय से आमंत्रण मिला था। उन्होने बताया कि जनपद चित्रकूट के विभिन्न सीएससी केन्द्र संचालको ने भी पूवर् में टेली ला प्रोजेक्ट में शीषर् सम्मान राष्ट्रीय व राज्यीय स्तर पर प्राप्त किया है। उन्होंने उक्त शीषर् सम्मान का श्रेय जनपद चित्रकूट के सीएससी केन्द्र संचालको को दिया हैं।