प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लिए 5 जुलाई तक करें आवेदन

प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लिए 5 जुलाई तक करें आवेदन

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: उपायुक्त उद्योग केन्द्र एस के केशरवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कायर्क्रम के अंतगर्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुशल, अकुशल कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों आदि के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना लागू की गई है। चित्रकूट में एक जनपद एक उत्पाद के अंतगर्त कास्ट कला उत्पाद, वुडेन गुड्स, लकडी के खिलौने का चयन किया गया है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता में आवेदक चित्रकूट का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वषर् होनी चाहिए, शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूणर् किए जाने के सम्बन्ध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवायर् होगा, आवेदन पत्र ऑनलाइन करना होगा। जिसकी अंतिम तिथि 5 जुलाई निश्चित है।
—————————