प्राथमिक और उच्च प्राथमिक की परीक्षा शुरू

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक की परीक्षा शुरू

भाषा और गणित विषय में परीक्षा के लिए पहले दिन उतरे बेसिक के बच्चे
संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं

जौनपुर।सुइथाकला बुधवार से शुरू हुई बेसिक स्कूलों के बच्चों की वार्षिक परीक्षा के पहले दिन बच्चे भाषा और गणित विषय में परीक्षा देने के लिए मैदान में उतरे।कुल 132परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया। सकुशल परीक्षा संचालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत सभी एआरपी लगे रहे।

बीस मार्च से शुरू हो कर सप्ताह भर चलने वाली बेसिक शिक्षा के बच्चों की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत बुधवार को भाषा और गणित विषय से हुई। जिसमें कक्षा 2 के बच्चे भाषा और कक्षा 3 हमारा परिवेश और 4से 8तक के बच्चे गणित विषय में परीक्षा देने के लिए परीक्षा मैदान में उतरे।इस दौरान कुल 132केन्द्रों पर लगभग बीस हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में भाग लिए। सकुशल परीक्षा संचालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य समेत एआरपी पंकज सिंह, त्रिवेणी विंद, एजाज अहमद समेत अन्य अध्यापक और प्रधानाध्यापक लगे रहे।