फजीर्वाड़ा करने वालों के खिलाफ कायर्वाही की मांग

फजीर्वाड़ा करने वालों के खिलाफ कायर्वाही की मांग

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: पहाड़ी थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के निवासी अमित कुमार मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा ने पुलिस महानिदेश को लिखे पत्र में कहा है कि उनके गांव के ही जय प्रकाश व मिथलेश के पिता जगदीश प्रसाद अध्यापक थे। प्राथमिक विद्यालय पचोखर में सेवानिवृत्त होने के बाद जगदीश प्रसाद को पेंशन प्राप्त होने लगी थी। इसके बाद 21 दिसम्बर 2015 में उनकी मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना कोषागार कायार्लय में नहीं दी गयी। इसके चलते नवम्बर 2016 तक इण्डियन बैंक पहाड़ी के खाते में पेंशन भेजी जाती रही। स्व जगदीश प्रसाद के पुत्र जय प्रकाश और मिथलेश ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक की मिली भगत से अपने पिता के फजीर् हस्ताक्षर करके खाते की धनराशि दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसकी जानकारी कोषागार में दिए जाने पर मामले को संज्ञान में लेकर पैसा तो वापस जमा करा लिया गया, किन्तु फजीर्वाड़ा करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। शिकायतकतार् ने मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की है।