बच्चों का करें शैक्षिक-बौद्धिक विकास: बीईओ

बच्चों का करें शैक्षिक-बौद्धिक विकास: बीईओ

मऊ/चित्रकूट। निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर बीईओ कृष्णदत्त पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण में विशेष रुचि लेकर बच्चों को पढायें। बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि उनका शैक्षिक व बौद्धिक विकास हो सके।
शनिवार को मऊ बीआरसी में निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बीईओ कृष्णदत्त पाण्डेय ने समापन पर कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों ने बुनियादी भाषा व गणित के बारे में विधिवत प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षण में सिखाई बातों का बच्चों पर अमल करायें। बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि उनका शैक्षिक व बौद्धिक विकास हो सके।
प्रशिक्षण में मऊ ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षामित्र शामिल रहे। सभी को प्रशिक्षण में शिक्षण की बारीकियां सिखाई गईं। प्रशिक्षण सन्दभर्दाता छविलाल प्रजापति, महेश प्रसाद, सुशील कुमार पाण्डेय, गंगाधर द्विवेदी व आनन्द कुमार मिश्रा शामिल रहे।
———————