बजट: किसी ने बताया जनउपयोगी, किसी ने जनविरोधी

बजट: किसी ने बताया जनउपयोगी, किसी ने जनविरोधी

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। केन्द्रीय वित्तमंत्री निमर्ला सीतारमण के आज पेश आम बजट में भाजपा नेताओं व विपक्षी नेताओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया जताई है। किसी ने बजट को जनउपयोगी तो किसी ने जनविरोधी करार दिया है।
गुरुवार को केन्द्रीय वित्तमंत्री निमर्ला सीतारमण ने बजट पेश किया है। बजट पर सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि इस बजट में टैक्स देने वालों को कोई राहत नहीं दी गई। किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना में बढोत्तरी नहीं की गई। ये बजट किसान विरोधी है। वरिष्ठ भाजपा नेता/जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने बजट को जनउपयोगी करार देते हुए कहा कि इससे आयुष्मान भारत योजना में गरीबों को लाभ मिलेगा। पांच साल में लोगों को दो करोड नये घर मिलेंगे। महिलाओं के लिए भी बजट लाभदायी है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव मजबूत करने की गारंटी है। समाजवादी पाटीर् प्रदेश कायर्समिति के सदस्य/सपा पूवर् जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने कहा कि बड़े आकार के बजट में चन्द बडे़ उद्योगपतियों की सेहत का खास ध्यान रखा है। गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार को व गरीब के विकास को मुख्य धारा से जोडने को बजट में कोई ध्यान नहीं दिया। ये बजट भी पिछले जुमला बजट की तरह है। समाज का बहुसंख्यक तबका बजट से निराश है।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज पेश केन्द्रीय वित्तमंत्री निमर्ला सीतारमण का बजट युवाओं को सशक्त बनाने के मकसद से लाया गया है। बजट में पचास साल के लिए ब्याज फ्री लोन देने का प्राविधान किया है। लक्ष्य को पाने को सरकार ने खजाना खोला है। सपा बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। कहा है कि बजट में मिडिल क्लास के हाथ खाली हैं। इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई। बजट से किसानों को क्या मिला। टैक्स देने वालों को भी कोई राहत नहीं दी गई। माकपा जिला सचिव का रुद्र प्रसाद मिश्र एड ने कहा कि ये बजट जनविरोधी है। अपने पूंजीपति मित्रों की पूंजी बढ़ाने वाला बजट देश की जनता को कुछ नहीं दिया गया। सत्तारूढ़ दल के लिए थाली बजाने वाले संगठनों और व्यक्तियों को लूटने की सुविधा देने वाला बजट आम जनता पर थोपा गया है। बांदा-चित्रकूट कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बजट को मोदी की उपलब्धि करार दिया है। कहा है कि बजट में टेªनों में आमजनता को बेहतर सुविधायें मिलेंगी। 40 हजार साधारण रेल डिब्बे अच्छे ढंग से लोगों को यात्रा करायेंगे। तीन बडे रेलवे इकोनामिक कारिडोर भी खुलेंगे। सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि बजट में टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया। बजट में युवाओं, महिलाओं व किसानों का ध्यान नहीं रखा गया।
इसी क्रम में भाकपा जिला सचिव का अमित यादव एड ने कहा कि बजट में कोई नयापन नहीं है। गरीबों के फायदे का न होकर कॉपार्ेरेट को बजट बनाया है। तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सरकार ने पांच किलो अनाज यानी 141 रूपये की मदद देकर गरीबों से महंगाई के जरिए 250 रूपये महीना जेब से चुराया है। हकीकत ये है कि भारत में गरीबी व भुखमरी बढ़ी है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 117वें स्थान पर पहुंच गया है। नीति आयोग के जरिए सरकार भ्रामक आंकड़े देकर गरीबों का मजाक उड़ा रही है। भ्रष्टाचार में भी आठवें पायदान पर हैं। अस्सी करोड़ गरीबी रेखा के नीचे वाले तबके को राशनकाडर् धारकों में ही बनाए रखने का बजट है, जो आम-आवाम के हित में नहीं है।
————————

भारत को विश्वगुरु बनाने को है ये लोस चुनाव: प्रकाश पाल 0 सांसद/प्रत्याशी बोले: वे भी हैं कायर्कतार् चित्रकूट। भाजपा ने 48 बांदा लोकसभा क्षेत्र के साइबर योद्धाओं के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा का एक-एक कायर्कतार् पूणर् विजय संकल्प के साथ अपना बूथ जीतने को संकल्पित हो। ये चुनाव भारत को विश्व गुरू बनाने का चुनाव है। गुरुवार को देर शाम तक जिला मुख्यालय के वृन्दावन गाडर्न में साइबर योद्धाओं के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा कि हर कायर्कतार् अपने बूथ पर आरके सिंह पटेल बनकर चुनाव में योगदान करे। हर बूथ पर सबको 370 वोट बढाना है। हर बूथ में घर-घर जाकर जन-जन से सम्पकर् करना है। उन्होंने साइबर योद्धाओं से कहा कि सबके प्रयास से भारत माता के माथे से कलंक का टीका धारा 370 हटाया गया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, वन्दे भारत ट्रेने, पहाड़ी में डिफेंस कॉरीडोर, राम-वन-गमन पथ, श्रीराम की जन्मभूमि में भव्य दिव्य मंदिर मतदान से ही बनता है। मोदी का संकल्प है कि नारी शक्ति का सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसान विकास, युवाओं के सपनो को पूरा करना मोदी का मंत्र है। सबका साथ-सबका विश्वास-सबका प्रयास- सबका विकास। साइबर योद्धाओं से कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, राम के आस्तित्व को नकारा है। ऐसे लोगो के खिलाफ जन-जन से आग्रह करना है- जाके प्रिय न राम वैदेही, ताको वोट कदापि न देहि। प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का ट्रैक रिकॉडर् जन-जन के सामने है। साइबर योद्धा सम्मेलन में सांसद/लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने कहा कि वे भी आपकी तरह भाजपा के कायर्कतार् है। ये चुनाव कायर्कतार्ओं के सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। सबके साथ वे भी मोदी के हांथो को मजबूत करने को प्रयासरत हैं। सम्मेलन में स्वागत-भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी ने दिया। आभार बांदा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जताया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हमीरपुर-फतेहपुर-बांदा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी /भाजपा-चित्रकूट जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव, बांदा लोस प्रभारी ब्रजकिशोर गुप्ता, कवीर् विधानसभा प्रभारी आशुतोष तिवारी, पूवर् मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, लोकसभा सह संयोजक शिवशंकर सिंह, विधानसभा संयोजक/जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय, उम्मीदवार प्रमुख शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।