बांदा के आवाहन पर हडताल पर रहे अधिवक्ता

बांदा के आवाहन पर हडताल पर रहे अधिवक्ता

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप
चित्रकूट। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय करवरिया व सचिव मनोज कुमार कंचनी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बांदा कचहरी में वकीलों के चेम्बरों में तोडफोड करने व विरोध पर वकीलों को फजीर् मामलों में फंसाने के विरोध में शुक्रवार को न्यायालय कायर् से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने शहर में प्रदशर्न कर बांदा के अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने की मांग की है।शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव की अगुवाई में वकीलों ने शहर में प्रदशर्न कर नारेबाजी की। वकीलों ने कहा कि बांदा न्यायालय परिसर में चेम्बरों में तोडफोड व विरोध पर वकीलों पर फजीर् मुकदमे लगाये हैं। बांदा के अधिवक्ता कई दिनों से हडताल कर रहे हैं। बांदा के अधिवक्ता संघ के आवाहन पर यहां के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायालय कायर् से विरत रहते हुए हडताल की।इस मौके पर अधिवक्ता आनन्द कुमार मिश्रा, राजकुमार प्रजापति, शिवनरेश सिंह, अश्वनी तिवारी, शशिभूषण पाल, शिवकुमार कुशवाहा, शत्रुघ्न यादव, विक्रम सिंह, बालकृष्ण पाण्डेय, अवधेश यादव, कुंजबिहारी जायसवाल आदि मौजूद रहे।
———————-

शिक्षक के घर से हुई लाखों की चोरी चित्रकूट। पुलिस की उदासीनता से शहर में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। होली पवर् पर आधा दजर्न स्थानों पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनायें अंजाम दी है। एसडीएम कॉलोनी कवीर् के पूवर् माध्यमिक विद्यालय छछेरिहा में कायर्रत शिक्षक श्याम सुंदर यादव के घर में होली के दूसरे दिन सूना घर पाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पत्नी बबिता यादव बच्चों समेत मायके गई थी। घटना की रिपोटर् पीड़ित शिक्षक ने कोतवाली कवीर् में दजर् कराई है। पुलिस को दी तहरीर में श्याम सुंदर ने बताया कि वह 27 माचर् को सवेरे साढे आठ बजे स्कूल गए थे। छुट्टी बाद स्कूल से लौटकर आये। रात साढे आठ बजे घर लौटे तो घर का ताला व अलमारी का ताला टूटा था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। छोटे-छोटे डब्बों में जेवरात रखे थे, वह खाली पड़े थे। जिनकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये है। 50 लाख नगदी भी शामिल है। चोर छोटे बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े, उन्हें भी तोडकर पैसे ले गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि पीडित शिक्षक की तहरीर पर चोरी का मामला दजर् कर लिया गया है। विवेचना बाद चोरी का खुलासा होगा। —————————-