बालू ठेकेदारों पर अंकुश न लगा तो होगा आन्दोलन: भाकियू

बालू ठेकेदारों पर अंकुश न लगा तो होगा आन्दोलन: भाकियू

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप
चित्रकूट। भाकियू जिला उपाध्यक्ष/प्रभारी शिवदयाल सिंह बघेल की अगुवाई में किसानों ने तहसील राजापुर में प्रदशर्न कर एसडीएम प्रमोद कुमार झा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बालूघाट धौरहरा बांगर, तीरधुमाई गंगू, बरद्वारा के किसानों के खेतों से बालू ठेकेदार जबरन रास्ता निकाल रहे हैं। किसानों की फसले चैपट हो रही हैं। बालू ढुलान से किसानों की फसलों क्षति पहुंच रही है।
शुक्रवार को भाकियू जिला उपाध्यक्ष ने एसडीएम राजापुर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि किसानों की अनुमति बिना गुंडई के जोर पर किसानों की फसलों की क्षति पहुंच रही है। एसडीएम से गुहार लगाई कि न्याय न मिलने पर आंदोलन को बाध्य होंगे। मंडल सचिव उदयनारायण सिंह ने कहा कि बालू घाट पर मजदूरों, छोटे किसानों को रोजगार से जोड़ा जाये। लोडिंग का कायर् दिया जाये। क्षेत्र के किसानों के ट्रैक्टरों को बालू ढुलान से जोड़ा जाये, ताकि किसानों के टैªक्टर पर बैंक लोन की भरपाई समय से हो सके, ताकि किसान कजर् मुक्त हो सकें। तहसील अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि चिल्लीमल पम्प कैनाल का सही प्रबंधन न होने से नहरों में पानी नही मिल रहा। फसलें सूख रही हैं। तीरधुमाई गंगू में नहर पर फाटक लगायें, ताकि छोटे माइनरों को पानी मिल सके। जल्द पानी न मिलने पर फसलें सूख जायेंगी। इस मौके पर किसान इन्द्रदत्त, गणेश, सोमदत्त, शान्ति देवी, बच्चीलाल, शिवसागर, विष्णुदत्त, अवधेश, बदरी प्रसाद आदि मौजूद रहे।

प्राथमिक स्तर पर हल करें महिलाओं की समस्यायें चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने कोतवाली कवीर् में थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायें सुनी। शनिवार को डीएम-एसपी ने फरियादियों की समस्यायें सुनकर अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निदेर्श दिए। थाना दिवस में समस्या निस्तारण रजिस्टर देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस व अन्य जनसुनवाई दौरान मिलने वाली समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुसार किया जाये। गुणवत्तापूणर् निस्तारण करें, ताकि लाभाथीर् को संतुष्टि मिले। शासन स्तर से समस्या निस्तारण बाबत समस्या ग्रस्त व्यक्ति से पूंछा भी जा रहा है। उन्होंने एसडीएम कवीर् को निदेर्श दिये कि ईओ कवीर् व पुलिस की संयुक्त टीम शहर में फुटपाथ पर लगी दुकानों को अभियान चलाकर जब्त करें, नगर पालिका से जुमार्ना लगाने के बाद ही छोड़े। ईओ को निदेर्श दिये कि फुटपाथों पर साइन बोडर् भी लगवायें। एसडीएम कवीर् को निदेर्श दिये कि कानूनगो व लेखपाल की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण करायें। महिलाओं के मामलों पर जोर देते हुए कहा कि परिवार परामशर् केंद्रो में प्राथमिक स्तर पर समस्याओं का समाधान करायें। इस मौके पर एसडीएम सदर सौरभ यादव, ईओ नगर पालिका लालजी लेखपाल मौजूद रहे।