बुद्ध त्रिशरण पंचशील लागू करने वाले का होता कल्याण

बुद्ध त्रिशरण पंचशील लागू करने वाले का होता कल्याण

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बौद्ध ने पुरानी कोतवाली मैदान में पांचवां राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव वरिष्ठ शिक्षक उदयभान सिंह पटेल की अध्यक्षता में किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज हाईकोटर् के अधिवक्ता हृदयलाल मौयर् व गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा के प्रो डा शिवकरण रविदास रहे।

पूविवि के एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन
रविवार को पुरानी कोतवाली के बाहर हुए कायर्क्रम में भारी संख्या में मौजूद बौद्ध धमर् के भंतेगण ने बुद्ध की त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराई। बुद्ध के त्रिशरण पंचशील जो व्यक्ति जीवन में लागू कर लेता है, उसका कल्याण हो जाता है। संस्थान अध्यक्ष कैलाश बौद्ध ने कहा कि ये पांचवां बौद्ध महोत्सव है। इससे पहले बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी में हो चुका है। भारी तादाद में लोग बुद्ध के विचारों से जुड़ रहे हैं। जीडी इंटर कॉलेज प्रधानाचायर् रामसेवक प्रजापति ने कहा कि देश आज भी बुद्ध के विचारों पर है। बुद्ध के विचारों को सभी को अपनाना चाहिए। अश्वनी यादव फतेहपुर, प्रवक्ता लालमणि, प्रवक्ता वीपी निमर्ल, प्रवक्ता आलोक बौद्ध, मुख्य संरक्षक मान सिंह पटेल, डा बद्री विशाल, प्रवक्ता सुनील सविता, प्रशासनिक अधिकारी उदयभान, डीके वमार्, धनंजय पासी ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मंटू देवी कोटायर्, रिंकू देवी, रामसिंह मौयर्, रामबाबू पटेल, अमित पटेल, डा दिनेश आटिर्स्ट, आरसी कोटायर्, महेश कबीर, संतोष बौद्ध, भंते धम्म सागर, भंते अशोक बोधि, शिवगोपाल कुशवाहा, अवधेश बक्सी समेत भारी तादाद में बौद्ध धमर् के संत व अनुयाई मौजूद रहे।