बेकसूर शिक्षक की सिपाही ने की हत्या

बेकसूर शिक्षक की सिपाही ने की हत्या

मूल्यांकन कायर् से विरत रहे शिक्षक

चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कालेज में उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित बोडर् परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कायर् करने वाले परीक्षकों ने मुजफ्फरनगर में एक शिक्षक की हत्या के विरोध में मूल्यांकन कायर् का बहिष्कार कर धरने पर बैठ नारेबाजी की। राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रामकेश कुशवाहा ने कहा कि मृतक शिक्षक धमेर्न्द्र ने साथ गए पुलिस कमीर् के दारू पीने का विरोध किया था। नशे में टुन्न पुलिस कमीर् ने शिक्षक को कारबाईन से गोली मार दी। शिक्षकों ने मांग की है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की जाये।
यहाँ तो समुदायिक शौचालय बना सफेद हाथी, बेकसूर शिक्षक की सिपाही ने की हत्या

सोमवार को मृतक शिक्षक के परिजनों को मुआवजा देने व हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर कापियां जांचने से विरत रहे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ व राजकीय शिक्षक संघ के सभी शिक्षकों ने मूल्यांकन कायर् छोड़कर धरने पर बैठे। शिक्षक नेता पुरुषोत्तम प्रजापति, अनिल कुमार, श्रीमती कमला साहू ने कहा कि मुजफ्फरनगर में रात में राजकीय हाईस्कूल महगांव वाराणसी के शिक्षक की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर शिक्षकों ने मूल्यांकन कायर् नहीं किया। सभी शिक्षक दोषियों पर कायर्वाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। अजय त्रिपाठी ने कहा कि बोडर् परीक्षा कॉपियों को ले जाने को सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है, आश्चयर् है कि रक्षक ही शिक्षक का भक्षक बन गया। बेकसूर शिक्षक को मौत की नींद सुला दिया।
————————