बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाये

बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाये

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह चित्रकूट

मऊ/चित्रकूट। मऊ क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ी दी है। घटती ठंड व गमीर् की दस्तक के बीच किसानों को गेहूं, चना की अच्छी फसल होने की उम्मीद थी। इसी बीच मंगलवार को सवेरे से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने किसानों को मुसीबत में डाल दिया है।
मंगलवार को मौसम का मिजाज खराब होने से किसानों ने खराब हुई फसलों का सवेर् कराने व समथर्न मूल्य पर खरीदने की मांग की। इससे पहले मौसम विभाग ने जिले में बारिश व ओले गिरने की चेतावनी दी थी। जिला मुख्यालय समेत मऊ में हुई बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे जो कल तक लहलहाती फसल देखकर खिले थे, वह आज बारिश बाद मुरझा गए हैं। बारिश से किसानों के खेतों में चना-गेहूं की खड़ी फसलों को क्षति होने की आशंका जताई है। जानकारों के मुताबिक बारिश से चने में नमी आएगी, गेहूं फसल में गेहूं के दाने काले पड़ने की आशंका है। मऊ क्षेत्र के समाजसेवी विष्णु देव त्रिपाठी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से मांग की जायेगी कि बारिश से प्रभावित किसानों का सवेर् कराकर मुआवजा दिया जाए। मऊ क्षेत्र के पिंटू बाजपेई, रामकृष्ण बाजपेई, मिलन बाजपेई, बसंत पाण्डेय, अंकित त्यौंथा, राजा, प्रकाश, बेटू, शारदा यादव, राममूरत यादव समेत क्षेत्र के किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
———————–