बोर्ड परीक्षाओं को प्रशासन ने कसी कमर

बोडर् परीक्षाओं को प्रशासन ने कसी कमर

0 22 फरवरी से नौ माचर् तक होंगी बोडर् परीक्षायें

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह चित्रकूट
चित्रकूट। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोडर् परीक्षा को जिले में शांतिपूणर् ढंग से नकलविहीन कराने बाबत जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में 22 फरवरी से 9 माचर् तक बोडर् परीक्षायें होंगी। पहली पाली में सवेरे आठ बजे से 11.45 बजे तक, दूसरी पाली में अपरान्ह दो बजे से सवा पांच बजे तक होंगी। कुल 42 परीक्षा केंद्र हैं। हाईस्कूल में 14177 परीक्षाथीर् व इंटरमीडिएट में 99048 परीक्षाथीर् शामिल होंगे। चार सचल दल गठित हैं। केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर-जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। जिले में कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कायार्लय में बनाया है। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि 22 फरवरी से बोडर् परीक्षा होंगी। पिछले वषर् बिना किसी घटना के परीक्षा हुई है। उन्होंने एसडीएम व सीओ से कहा कि आपकी भूमिका अहम है। बिना किसी घटना के परीक्षा संपन्न कराना है। छोटी सी चूक बड़ा रूप लेती है। पूरे प्रदेश में चचिर्त हो जाती है। किसी भी दशा में लापरवाही बदार्श्त नहीं होगी। सचेत रहकर ड्यूटी करें। बोडर् के निदर्ेशानुसार परीक्षा संपन्न कराना सबका दायित्व है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा एसडीएम से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे। डीवीआर सही ढंग से चले, विशेष ध्यान रखें। शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फनीर्चर, बाउंड्रीवॉल बैठने की व्यवस्था, टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार करायें।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में पयार्प्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। कहीं कोई समस्या नहीं होगी। परीक्षा शांतिपूणर् ढंग से होंगी। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।