भंडारा स्थल पर न करें गन्दगी: राकेश

भंडारा स्थल पर न करें गन्दगी: राकेश

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट। स्वच्छ तीथर् अभियान के तहत कामदगिरि स्वच्छता समिति ने स्वच्छ भारत मिशन में 107वां स्वच्छता अभियान कामतानाथ परिक्रमा मागर् बरहा हनुमान मन्दिर से शनिदेव मंदिर तक चलाया।
रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि जन जागरूकता को कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता अभियान चल रहा है। जनता से अपील किया कि बरहा हनुमान मन्दिर में भंडारा दौरान प्लास्टिक से बनी चीजों का प्रयोग न करें। भंडारा खत्म होते ही सफाई करायें। इसकी भी चिंता आम जनता को होनी चाहिए। भंडारा दौरान आसपास का पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो जाता है। कामना पूरी होने के उपलक्ष्य में भंडारा तो लोग करते हैं, गंदगी छोड़ आते हैं। वहां ऐसा नहीं करना चाहिए। पौराणिक स्थल में स्वच्छता बनी रहे, इस पर सभी को चिन्तन करना चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र केसरवानी, कृष्णा शुक्ला, अंकुर केसरवानी, मनोज कुशवाहा, जानकी कुशवाहा, रामसिया, विनोद कुमार आदि ने सहयोग किया।
———————–