मठदर भैरम बाबा तक बनायें सड़क-बिजली

मठदर भैरम बाबा तक बनायें सड़क-बिजली

सूबे के सीएम से मांग

रिपोर्ट रामचंद्र मिश्र

चित्रकूट। पाठा क्षेत्र के मडैयन में आस्था के केंद्र मठदर के भैरम बाबा की उपेक्षा से श्रद्धालु आहत हैं। यहां सड़क-बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। वैसे तो यहां वषर् पयर्न्त भंडारे होते रहते हैं। भादों माह में दजर्नों गांवों के हजारों लोगों का जमावड़ा लगता है। बुंदेली सेना ने सूबे के मुख्यमंत्री से मठदर में बुनियादी सुविधाओं की मांग की है।
रविवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मठदर के नजदीक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की थी। मुख्यमंत्री की जनसभा से करीब ग्राम पंचायत ने आदशर् तालाब बनवाया है। मुख्य सड़क से तालाब को इंटरलाकिंग मागर् बना है। नजदीक ही मठदर की सड़क अधूरी पड़ी है। वन विभाग क्षेत्र में आने वाली ये सड़क मुख्य मागर् से तीन किमी लम्बी है। यहां ऊबड़- खाबड़, पथरीले रास्ते से होकर श्रद्धालु मठदर जाने को मजबूर हैं। आस्था के बड़े केंद्र में पाठा क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों के दजर्नों गांव के लोग पहुंचते हैं। सोनेपुर, कवीर् माफी, कोल गदहिया के ग्रामीण व कवीर् नगर के व्यापारी यहां साल भर में एकबार भंडारा करने व प्रसाद चढ़ाने जाते हैं। यहां पेयजल की विकट समस्या थी। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोलर पम्प लगवाकर श्रद्धालुओं को राहत दी है। सड़क और बिजली की समस्या दूर हो जाये तो मठदर में बुनियादी सुविधायें हो जायेंगी। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में समस्या निराकरण की मांग की गई है।