मतदाता जागरूकता रैली को डीएम ने किया रवाना

मतदाता जागरूकता रैली को डीएम ने किया रवाना

0 डीएसओ ने आयोजित की रैली

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। भारत निवार्चन आयोग के निदेर्श के अनुपालन में आपूतिर् विभाग ने गैस एजेन्सी संचालकों के साथ मतदाता जागरूकता रैली पाठा जलकल से शुरू कराई। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व सीडीओ अमृतपाल कौर ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि 20 मई को मतदान केन्द्रों में प्रतिशत बढाने को रैली निकाली जा रही है, ताकि लोग जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। जिला पूतिर् अधिकारी की मतदाता जागरूकता बाबत रैली में तीन दजर्न वाहनों पर बैनर व रंगीन गुब्बारे से सजे थे। मतदाताओं को जागरूक करने को आकषर्क नारे के साथ लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया। रैली पाठा जलकल से शुरू होकर गंगाजी रोड होते हुए चकरेही चैराहा पहुंची। आम जनता ने रैली का गमर्जोशी से स्वागत किया। चकरेही चैराहा से धनुष चैराहा, पटेल चैराहा, एलआईसी चैराहा से मिशन रोड होते हुए धुस मैदान से गुजरकर पाठा जलकल में समापन हुआ। समापन पर जिला पूतिर् अधिकारी आनन्द कुमार सिंह समेत गैस डिलीवरी वाहन चालक, डिलीवरी मैनों से कहा कि प्रत्येक सिलेण्डर पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर ही सिलेण्डर की डिलीवरी करें।
इस मौके पर एसडीएम आलोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, बीएसए लव प्रकाश यादव, ईओ नगर पालिका लालजी यादव, पूतिर् निरीक्षक दिलीप कुमार, पूतिर् निरीक्षक मऊ अनुज कुमार पटेल, पूतिर् निरीक्षक मानिकपुर प्रदीप त्रिपाठी, पूतिर् निरीक्षक राजापुर कृपाशंकर द्विवेदी, अरविन्द कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुशवाहा, स्वीप सुरेश प्रसाद समेत गैस एजेंसी संचालक व कोटेदार मौजूद रहे।
————————-