मनोयोग से करें शिक्षक निपुण लक्ष्य की प्राप्ति: एनपी सिंह

मनोयोग से करें शिक्षक निपुण लक्ष्य की प्राप्ति: एनपी सिंह

इसे भी पढ़े

सेमरदहा में आडिट टीम की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाली

चित्रकूट। राज्य शिक्षा परियोजना एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा उप्र के आदेश पर ब्लाक संसाधन केन्द्र रामनगर में प्री प्राइमरी बाबत 52 सप्ताह कलेंडर पर आंगनबाड़ी कायर्कत्री क्षमता संवधर्न तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हुआ। शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी रामनगर एनपी सिंह ने किया।
शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह ने प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भूमिका पर रोशनी डाली। सभी आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों को केंद्र पर नामांकित बच्चों को निपुण भारत मिशन के तहत निधार्रित लक्ष्य प्राप्ति को मनोयोग से शिक्षा देने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी एजुकेशन ही शिक्षा का द्वार है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चे शिक्षा प्राप्त करेंगे तो कक्षा एक में नामांकन समय भाषायी व अंकीय दक्षता के बेहतर परिणाम मिलेंगे। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के नामांकन, सामग्री वितरण, परिचय, आनलाइन प्री टेस्ट हुआ। पहले सत्र की शुरुआत सन्दभर्दाता संजय तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं ईसीसीई से किया। सन्दभर्दाता प्रेमसिंह यादव ने निपुण भारत, विद्या प्रवेश स्कूल क्रियान्वयन की चचार् की। दूसरे सत्र में सन्दभर्दाता श्रीमती पुष्पा सिंह ने पहल परिकलन चहक गतिविधि पुस्तिका उपयोग के बारे में बताया। तृतीय सत्र में सन्दभर्दाता श्रीमती स‌रोजबाला ने कैलेंडर निदेर्शिका उपयोग पर चचार् की। कायर्क्रम में एआरपी, सन्दभर्दाता, बीआरसी के कमर्चारी मौजूद रहे।