महंत की पुण्यतिथि पर भंडारे में लोगों ने चखा प्रसाद

महंत की पुण्यतिथि पर भंडारे में लोगों ने चखा प्रसाद

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। नामदेव दजीर् समाज धमर्शाला परिक्रमा मागर् बरहा हनुमान मंदिर खोही समिति अध्यक्ष अशोक नामदेव व प्रबंधक राकेश नामदेव ने बताया कि नामदेव दजीर् समाज धमर्शाला के ब्रम्हलीन महंत सालिकराम महराज जो पड़ोसी राज्य मप्र के सतना जिले के बरौंधा थाने के पाथरकछार में नामदेव परिवार में जन्मे थे। सोलह वषर् की आयु में घर-परिवार छोड़कर चित्रकूट स्थित नामदेव दजीर् समाज धमर्शाला में रहने लगे थे। संत जीवन काल में धमर्शाला का रख-रखाव व कमरे का निमार्ण कराया था। 96 वषर् की आयु में 22 जनवरी 2024 को ब्रम्हलीन हो गये। संत समाज अनुसार नामदेव दजीर् समाज धमर्शाला समिति संरक्षक डा हरीशंकर नामदेव, प्रबंधक राकेश नामदेव, अध्यक्ष अशोक नामदेव, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार नामदेव, कुलदीप नामदेव के सहयोग से अंतिम संस्कार हुआ। हिन्दू रीति-रिवाज अनुसार/संत-समाज अनुसार माघ माह की अमावस्या पर आत्मा शान्ति को हवन-पूजन बाद कन्याओं व संत समाज को भोजन कराकर विदाई दी गई। विशाल भंडारे व सांस्कृतिक कायर्क्रम सफल बनाने में निमाड़ मालवा नामदेव समिति संरक्षक संतोष मंडवाल, राजेन्द्र वमार्, वरिष्ठ संरक्षक शिवशंकर श्रीवास्तव, श्रीनिवास नामदेव, सुरेन्द्र नामदेव, कीरतराम नामदेव, उमिर्ला नामदेव, बैजनाथ नामदेव आदि मौजूद रहे।
———————