मां-बेटे के विवाद को पुलिस ने कराया खत्म

मां-बेटे के विवाद को पुलिस ने कराया खत्म

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर सामाजिक रिश्तों को बचाने के प्रयास में महिला थाना की पुलिस टीम ने मां-बेटे के विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचाया।
शनिवार को कोतवाली कवीर् के कालूपुर पाही की श्रीमती राधा देवी पत्नी किशन ने महिला थाना में पत्र दिया कि छोटा पुत्र सत्यप्रकाश उन्हें गाली-गलौज कर खाना खचार् नहीं देता। महिला थाना में तैनात दरोगा संतोष कुमार त्रिपाठी की टीम ने शिकायत को सुन-समझकर दूसरे पक्ष को महिला थाने बुलाया। दोनो पक्षों को समझाते हुए कहा कि सत्यप्रकाश भविष्य में मां को गाली-गलौज न देकर समय से खाना-खचार् देगा। इसी बात पर मां-बेटे में सुलह हुई। आपसी सुलह बाद दरोगा संतोष कुमार त्रिपाठी ने दोनो पक्षों को तालमेल से रहने व पारिवारिक दायित्यों का पालन करने की सलाह दी। टीम में दरोगा संतोष कुमार त्रिपाठी, महिला सिपाही स्नेहा राजपूत, सोनम यादव शामिल रहे।