मातृपितृ पूजन दिवस कायर्क्रम का हुआ आयोजन

मातृपितृ पूजन दिवस कायर्क्रम का हुआ आयोजन

रिर्पोट सुरेंद्र सिंह कछवाह
चित्रकूट: परम पूज्य संत आसाराम जी बापू द्वारा 14 फरवरी को मातृपितृ पूजन कायर्क्रम आयोजन की परंपरा डाल दी हैं जो आज पूरा विश्व मना रहा हैं आज भारतीय संस्कृति को पूणर्तः अपनाने की आवश्यकता हैं। कायर्क्रम में संत आसाराम बापू आश्रम प्रयागराज से आये राहुल भाई आश्रम वासी भाई ने सभी माता पिता एवं बच्चों को पूजन करवाया फिर गुरूजी द्वारा बताये गए नियमो को बताये माता पिता का जीवन में क्या महत्व हैं। पिता माता के प्रति क्या समपर्ण होना चाहिए। आज माता पिता को लोग अनाथालय नहीं भेजे इसके लिए पूजन दिवस बहुत जरुरी हैं इसके बाद गुरूजी की प्रतिमा की आरती की और प्रसाद बितरण किया दोपहर 2 बजे से भंडारा प्रसाद प्रारम्भ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा जिसमे सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया रहा चलते सभी लोगो को प्रसाद खिलाया गया ऐ कायर्क्रम श्री योग बेदन्त सेवा समिति चित्रकूट के तत्वाधान में हुई। जिसमे सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर राहुल भाई राकेश भाई प्रयागराज संतोषनंद महराज भगवाताचायर्, सुभाष चन्द्र साहू, अध्यक्ष उमाशंकर सोनी कोसाध्यक्ष ,अलोक द्विवेदी लखन लाल गुप्ता, बृंदाबन कश्यप, मनोज केसरवानी, संतोष जायसवाल, शिवबारण, संतोष साहू, छेदी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
————————