मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष ने घोषित की कमेटी

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष ने घोषित की कमेटी

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेर्श पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के अनुमोदन से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला कमेटी के अध्यक्ष निजामुद्दीन सिद्दीकी ने कायर्कारिणी घोषित की है। अपेक्षा की है कि सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर पाटीर् को मजबूती देंगे।
रविवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन सिद्दीकी ने कायर्कारिणी में उपाध्यक्ष शोभित विश्वकमार्, रेहान अहमद, गुलाब प्रजापति, नवाज सरीफ, अनिल यादव, रितेश कोटायर्, महासचिव महेन्द्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष मनोज केशरवानी, जिला सचिव अरहान खान, तुषार जायसवाल, विनोद सिंह, छविकान्त सिंह, प्रदीप पटेल, लवकुश यादव, अमन गुप्ता, राजेन्द्र वमार्, रामप्रसाद वमार्, लवलेश निषाद, अमर प्रकाश वमार् व बाकी सदस्यों समेत 31 सदस्यीय कमेटी बनाई है। अनुमोदन को भेजा है।

वाषिर्कोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन चित्रकूट ब्यूरो: जिला मुख्यालय स्थित संस्कारम प्ले‌ स्कूल में वाषिर्कोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक, रंगारंग व देशभक्ति गीतों ने सबका मन मोहा। कायर्क्रम की शुरुआत कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल, पूवर् प्रवक्ता मईयादीन पटेल, सीपीएस चेयरमैन रचित अग्रवाल, श्री जी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक स्वप्निल अग्रवाल, भाजपा नेता रामसागर चतुवेर्दी, पीएनबी प्रबंधक अनुराग करवरिया, समिति के संरक्षक सुरेश चंद्रा, वरिष्ठ शिक्षक बिहारी लाल, प्रो० डा० निहार रंजन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके अलावा रंगारंग आयोजन से बच्चों ने सबको अभिभूत कर दिया ,नन्हे मुन्ने बच्चों ने ओम जय जगदीश हरे की वंदना गीत से कायर्क्रम की शुरुवात की। इसके बाद बच्चों द्वारा रामायण की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। हम सब एक हैँ का संदेश देते हुए बच्चों ने एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के डायरेक्टर आशीष कुमार एवं स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्ले स्कूल के सफलतम 11वषर् पूणर् हुए। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में संस्कारों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देना है। इस मौके पर कायर्क्रम को सफल बनाने हेतु डा० शिवप्रेम, मनीष कुमार, विद्यालय की प्रधानाचायार् बीनापानी मिश्रा के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा। ————————