मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के साथ निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के साथ निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: जिला निवार्चन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप अमृत पाल कौर के निदेर्शानुसार स्वीप योजना के अंतगर्त शनिवार को जनपद के अनेकों स्कूलों एवं कॉलेजों में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कायर्क्रमों का आयोजन किया गया। बाबू प्रशांत कुमार इंटर कॉलेज नांदिन कुमिर्यांन एवं राजकीय महाविद्यालय पाही चित्रकूट में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय सपहा में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करते हुए निबंध व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जबकि केदारनाथ रामस्वरूप महाविद्यालय खटवारा राजापुर में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता शपथ ग्रहण करते हुए लोकसभा सामान्य निवार्चन 2024 में 20 मई को मतदान करने एवं जन सामान्य को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ ग्रहण की।
——————-