मोहल्लेवासियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

शास्त्रीनगर में चला स्वच्छता अभियान

0 मोहल्लेवासियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

चित्रकूट। शहर को साफ-स्वच्छ रखने की गरज से नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता अभियान चला रही है। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के निदर्ेश पर सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने शास्त्रीनगर में विशेष साफ-सफाई के कायर् सफाई नायक महफूज व वाडर् मेम्बर शंकर यादव की मौजूदगी में किया।
रविवार को मोहल्ले की जिन बस्तियों में खाली प्लाट हैं, वहां आसपास के लोग कूड़ा डालते हैं। मोहल्ले में गंदगी फैलती है। संक्रामक बीमारियों का खतरा बना है। मुहल्लेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी हर मोहल्ले में आती है। सब लोग सवेरे घर की साफ-सफाई कर कूड़ा गाडी में कूड़ा डालें, ताकि मोहल्ले में साफ-सफाई बनी रहे। शास्त्रीनगर में बालाजी डेयरी की गली में दयाशंकर त्रिपाठी कानूनगो के घर के पास खाली प्लॉट पर भीषण गंदगी थी, जिसकी साफ-सफाई हुई। सभी लोगों को खाली प्लाट में कूड़ा न डालने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर मोहल्ले के दिवाकर सिंह, अनिल सिंह, धीरेंद्र सिंह, दयाशंकर त्रिपाठी, महादेव मिश्रा, रामेश्वर, राजेंद्र सिंह, सरजू पांडेय आदि मौजूद रहे। सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के प्रधानमंत्री लगातार स्वच्छता पर जोर दे रहे हैं। स्वस्थ भारत-स्वस्थ चित्रकूट बनाने को स्वच्छता जरूरी है।