यातायात सिपाही ने परीक्षार्थी को सौंपा खोया हुआ पहचान पत्र

यातायात सिपाही ने परीक्षार्थी को सौंपा खोया हुआ पहचान पत्र

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर यातायात पुलिस के आरक्षी नीतेश कुमार द्वारा डियूटी के साथ मानवीय कतर्व्यों का पालन करते हुये उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भतीर् परीक्षा के लिए आये परीक्षाथीर् का पहचान-पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस) वापस कर परीक्षा में सम्मिलित करने में मदद की।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भतीर् परीक्षा डियूटी में लगे यातायात पुलिस के आरक्षी नीतेश कुमार ने सड़क पर एक पहचान-पत्र पडा हुआ देखा तो उसे उठाकर पहचान-पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर से सम्पकर् कर परीक्षा के लिए आये परीक्षाथीर् रामपाल पुत्र रामराज निवासी चनहट को वापस देकर मानवीय कतर्व्यों का पालन किया। परीक्षाथीर् रामपाल ने बताया कि कि वह परीक्षा देने के लिये अनिवायर् रुप से लगने वाले एक पहचान-पत्र के रुप में अपना ड्राइविंग लाइसेंस लाया था। यह ड्राइविंग लाइसेंस उसे वापस न मिलता तो वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाता। पहचान-पत्र को पाकर परीक्षाथीर् के चेहरे की मुस्कान वापस लौट आई।