योग सप्ताह के तहत अटल पार्क में हुआ योगाभ्यास का शुभारम्भ

योग सप्ताह के तहत अटल पाकर् में हुआ योगाभ्यास का शुभारम्भ

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: दशम अन्तरार्ष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की श्रंखला में आयोजित होने वाले कायर्क्रम योग सप्ताह (15 से 21 जून) के क्रम में शनिवार को कायर्क्रम का उद्घाटन एवं शुभारम्भ अटल पाकर् कोठी तालाब पाकर् बस स्टैण्ड कवीर् में प्रातः 6 बजे किया गया। कायर्क्रम का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुवेर्दी, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर व क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी विजय कुमार एवं डीसी मनरेगा धमर्जीत सिंह, अधिशाषी अधिकारी कवीर् लाल जी यादव ने सामूहिक दीप प्रज्जवलन कर किया।
कायर्क्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुवेर्दिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ नरेन्द्र बहादुर सिंह के निदेर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में हुआ। कायर्क्रम शासन द्वारा निधार्रित योग प्रोटोकाल के अनुसार योग स्वयं एवं समाज के लिये के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य योग प्रशिक्षक मंजू केशरवानी, नरेन्द्र नारायण चन्द्रवंशी एवं आयुवेर्द विभाग के समस्त योग प्रशिक्षक एवं योग सहायकों द्वारा योगिक क्रियाओं का प्रदशर्न कर किया गया। जिसमे प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कराकर योग एवं दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता एवं लाभ से नोडल अधिकारी डाॅ आशुतोष तिवारी परिचित कराया। बताया कि 18 जून को ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग परिसर, 20 जून को रामघाट तथा 21 को स्पोटर्स स्टेडियम कवीर् में सामूहिक योगाभ्यास का कायर्क्रम आयोजित कर समापन किया जायेगा। कायर्क्रम का समापन नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने योगिक क्रियाओं से होने वाले लाभ पर प्रकाश डालते हुये धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
——————