रजिस्ट्री कायार्लय: चोरी-आगजनी का खुलासा

रजिस्ट्री कायार्लय: चोरी-आगजनी का खुलासा

चार चोर माल समेत दबोचे

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली कवीर् जिला मुख्यालय में रजिस्ट्री कायार्लय में 23-24 जनवरी की रात चोरी व आगजनी का खुलासा किया है। चार चोरों को चोरी के माल समेत दबोचा है। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा कि 23-24 की रात धुस मैदान स्थित रजिस्ट्री कायार्लय में अज्ञात चोरों ने चोरी कर कायार्लय में आग लगा दी थी। इस बाबत सब-रजिस्ट्रार राजेश सिंह ने कोतवाली कवीर् में मामला दजर् कराया था। एसपी ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए खुलासे के के निदेर्श कवीर् कोतवाल व एसओजी को दिये थे। एसओजी व कोतवाली कवीर् पुलिस की संयुक्त टीम ने 11 फरवरी को विवेचना से प्रकाश में आये चार लोगों को मुखबिर की सूचना पर भैरोपागा डॉट पुल के पास से चोरी करने के उपकरण व चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया। पूंछतांछ में चोरों ने बताया कि 23-24 की रात सात दोस्त एक साथ रजिस्ट्री कायार्लय के पास शराब पी रहे थे। कायार्लय के अंदर चोरी करने की योजना बनायी। लोहे के हथौड़े से रजिस्ट्री कायार्लय की खिड़की में लगी एसी तोड़कर अंदर घुसे। वहां रखे तीन लैपटॉप चोरी कर लिये। तिजोरी तोड़ने के प्रयास किये। चोरी की घटना को दूसरा रुप देने को बैनामा कागजातों में आग लगा दी। सीसीटीवी में पहचान न हो, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये। एसी का सामान बोरी में भर ले गये। माल बरामदगी पर धारायें बढाई। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को प्रयास जारी हैं। चोरों में दीपक यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी कसहाई रोड कुंजनपुरवा, अजय यादव पुत्र रिंकू यादव निवासी जनकपुरी मंदाकिनी नदी के बगल में, अरमान पुत्र अली हुसैन निवासी सहज गल्सर् इंटर कॉलेज के पास द्वारिकापुरी व अपिर्त निषाद पुत्र अशोक निषाद निवासी घुस मैदान नावघाट हैं। टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, दीवान नितेश समाधिया, सिपाही रोहित सिंह, आशीष यादव, रोशन सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, पवन राजपूत व कोतवाली कवीर् टीम में कवीर् कोतवाल अजीत कुमार पाण्डेय, दरोगा अनिल कुमार गुप्ता, सिपाही कुलदीप द्विवेदी, राहुल देव शामिल रहे। पत्रकार वातार् में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हषर् पाण्डेय मौजूद रहे।