राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट में हुआ 148 का प्लेसमेंट

राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट में हुआ 148 का प्लेसमेंट

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट में वतर्मान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कई कंपनियों के इंटरव्यू लगातार आयोजित किया जा रहे हैं। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग आदि के छात्रों का प्लेसमेंट किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ के अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर, कन्नौज, कौशांबी, घाटमपुर, प्रयागराज , प्रतापगढ़ से कुल 320 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कैंपस इंटरव्यू का आयोजन प्रधानाचायर् संतोष कुमार वैश्य के निदेर्शन में संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल अधिकारी संजीव कुमार सिंह, दीपेन्द्र मिश्रा, शाजिया तबस्सुम द्वारा किया गया।
कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने के लिए जेवीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज गुडगांव के पी एंड ए विभाग के मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह और सूरज कुमार गोंड उपस्थित रहे। 2 दिन में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा कुल 103 छात्रों का चयन किया गया। साथ ही छात्रों को ऑफर लेटर दिया गया। जो छात्र डिप्लोमा उत्तीणर् हो चुके हैं, उन्हें एक सप्ताह में कंपनी में ज्वाइन करना है। सभी छात्रों का प्लेसमेंट लगभग 2 लाख प्रतिवषर् के पैकेज पर हुआ है। सभी छात्रों की जॉइनिंग गुडगांव और मानेसर स्थित प्लांट में की गई है। इसके पूवर् कृष्णा लैंडसंजो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुडगांव द्वारा भी ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया। इसमें 12 विभिन्न जनपदों के डिप्लोमा मैकेनिकल, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 112 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस कंपनी द्वारा 46 छात्रों को चयनित किया गया।
प्रधानाचायर् संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि संस्था में लगातार छात्रों के पठन-पाठन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। वतर्मान में दो नए स्माटर् क्लासरूम, लैंग्वेज लैब, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए दो पुरुष छात्रावास, एक नया एकेडमिक ब्लॉक, कैफेटेरिया एवं गेस्ट हाउस के निमार्ण के लिए धनराशि स्वीकृत कर अवमुक्त भी कर दी गई है। शीघ्र ही निमार्ण कायर् प्रारंभ होने वाला है। संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सभी लैबों में नवीनतम मशीन और उपकरण निदेशालय प्राविधिक शिक्षा विभाग कानपुर द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।संस्था में वतर्मान में 22 व्याख्याता की नियुक्ति हो चुकी है।
इस मौके पर चंद्रभान प्रजापति, प्रियंका भारद्वाज, सचिन गुप्ता, उवर्शी कश्यप, आदित्य सिंह, पवन कुमार, सचिन मौयार्, आकांक्षा श्रीवास्तव, उमा शुक्ला आदि मौजूद रहे।