राजनैतिक दलों के लोगों को ईवीएम की दी सूची

राजनैतिक दलों के लोगों को ईवीएम की दी सूची

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। लोकसभा चुनाव परदशिर्ता व सुचिता से मतदान संपन्न कराने को जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एनआईसी में भारत निवार्चन आयोग के सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर सिस्टम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया।
शुक्रवार को रेंडमाइजेशन बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनों की विधानसभा वार सूची भी उपलब्ध कराई। जिला निवार्चन अधिकारी ने भारत निवार्चन आयोग की मंशानुसार जिले में लोकसभा चुनाव मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूणर् ढंग से संपन्न कराने का भरोसा दिया। कहा कि सभी कायर्वाही पारदशिर्ता से की जाये। उन्होंने रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताते-समझाते हुए कहा कि ये भारत निवार्चन आयोग का सॉफ्टवेयर रैण्डम रुप से निधार्रित करेगा कि कौन सी मशीन किस विधानसभा क्षेत्र में रहेगी। सभी के सामने डेमो दिखाया। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से फाइनल कर कौन सी मशीन किस विधानसभा में रहेगी की सूची प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने बताया कि सेकंेड रेंडमाइजेशन नौ मई को होगा। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एडीएम नमामि गंगे श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम कवीर् सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, उपकृषि निदेशक राजकुमार, सीपीएम से रुद्र प्रसाद मिश्रा, सपा से नरेंद्र यादव, कांग्रेस से कुशल सिंह पटेल, बसपा से शिवबाबू, भाजपा से तीरथ तिवारी, अपना दल यश से रामसिया पटेल, आम आदमी पाटीर् से संतोषीलाल शुक्ला मौजूद रहे।
————————