राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने पर शिक्षक लालमन का हुआ जोरदार स्वागत

राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने पर शिक्षक लालमन का हुआ जोरदार स्वागत

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के कला अध्यापक लालमन को कला, संगीत और उत्कृष्ट शिक्षक कार्य हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया इस उपलब्धि पर कॉलेज परिवार द्वारा बुधवार को लालमन का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिक्षक लालमन आकाशवाणी छतरपुर और रामपुर रेडियो स्टेशन के लोक गायक हैं इनकी बुंदेलखंडी रचनाएं सामाजिक जागरूकता के लिए हमेशा चर्चित रहती हैं जिला प्रशासन द्वारा इन्हें जन जागरूकता सामाजिक कार्यों के लिए कई पुरस्कार दिए जा चुके हैं।मतदाता जागरूकता पल्स पोलियो दहेज विरोधी अभियान नशा मुक्ति अभियान कोई भी सामाजिक कार्यक्रम होता है उनकी भूमिका सराहनीय रहती है।
पुरस्कार पाने के बाद लालमन ने कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गौरव की बात है यह उपलब्धि उन्होंने कॉलेज परिवार को समर्पित किया । राज्य अध्यापक पुरस्कार पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं शिक्षण कार्य के दौरान जो मेहनत किया निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है, सरकार ने मुझे राज्य अध्यापक पुरस्कार देकर मेरा हौंसला बढ़ाया है ,इसके लिए उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

स्वागत समारोह के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता/ उप प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी, राजेश्वर प्रसाद नामदेव, अजय शर्मा,फूल चंद्र चंद्रवंशी डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह डॉक्टर आलोक शुक्ला कीर्ति मिश्रा लक्ष्मी देवी प्रीतू सिंह रामबचन सिंह धीरेन्द्र सिंह शंकर प्रसाद यादव विनय कुमार साहू आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे‌ । शिक्षक लालमन को राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने पर विभिन्न संगठनों सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई दी जा रही है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मइयादीन पटेल पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र पूर्व विधायक दिनेश मिश्रा सुरेश मिश्रा समाजसेवी दृष्टि संस्था के संस्थापक शंकर लाल गुप्ता बलवीर सिंह अनीता सिंह पंकज दुबे अभिमन्यु सिंह गोपाल भाई, गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक डॉक्टर रामनारायण त्रिपाठी भवानी दीन यादव दिनेश यादव ,कामद गिरि पीठ व्यवस्थापक मदन गोपाल दास जी महाराज जिला स्काउट संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद आदि तमाम लोगों ने बधाई दी है।