रिक्शा की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

रिक्शा की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

मानिकपुर, चित्रकूट: मारकुंडी तिराहा में बीती रात्रि अनियंत्रित ई रिक्शा से जोरदार टक्कर लगने से चालक की हुई मौत दो घायलों का ईलाज किया जा रहा है घायल रवि साहू के भी गंभीर चोटें होने के चलते सतना मध्यप्रदेश में ईलाज चल रहा है मृतक अमन रैकवार 23 वषर् पुत्र कैलास रैकवार का रविवार को पोस्टमाडर्म के बाद शव का हिन्दू रीतिरिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।
बतादे की मानिकपुर में ई रिक्शो की बाढ़ सी आ गयी है जिधर देखी ई रिक्शा ही सड़को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में दिखते है। ई रिक्शा चालक ज्यादातर नाबालिक 10-15 वषर् के दिखते है इन चालको के ऊपर प्रशासन की कोई नकेल नही है। मृतक अमन रैकवार 23 वषर् पुत्र कैलास रैकवार निवासी सुभाष नगर कस्बा मानिकपुर चाय नास्ता की दुकान खोले था उसी से परिवार का भरण पोषण चलता था मृतक अमन अपने पिता का एकलौता वारिस था मृतक से छोटी दो बहनें नंदनी 18 वषर् व शिखा 15 वषर् का रो रो कर बुरा हॉल है। मृतक होटल में अपने पिता का हाथ बटाता था लेकिन अचानक मौत होने के चलते घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना मारकुंडी तिराहे में देर रात्रि का है जहां पर तीन बाइक सवार अमन रैकवार पुत्र कैलाश निवासी सुभाष नगर दूसरा रवि साहू व तीसरा सवार शैलेंद्र साहू निवासीगढ बाल्मिक नगर पश्चिम देर रात निमंत्रण कर वापस अपने घर आ रहे थे तभी मारकुंडी तिराहे में तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा उनके सामने आ गया और वह ई-रिक्शा से बुरी तरह टकरा गए जिससे अमन रैकवार व रवि साहू के सर में गंभीर चोटे आई थी और तीसरा सवार आंशिक रूप से घायल हुए है यहां रागिरो ने उन्हें मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भतीर् कराया और दो सवारों की गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया जहां अमन रैकवार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है तो वही रवि साहू का इलाज जारी है।