लोकसभा चुनाव: डीएम-एसपी ने मदतान केन्द्रों-स्ट्रांग रुम देखे

लोकसभा चुनाव: डीएम-एसपी ने मदतान केन्द्रों-स्ट्रांग रुम देखे

लोकसभा चुनाव को डीएम-एसपी ने कसी कमर

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर्, इंग्लिश मीडियम स्कूल नया बाजार कवीर्, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, इंग्लिश मीडियम विद्यालय लोढ़वारा, पूवर् माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा व राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का निरीक्षण किया।
गुरुवार को डीएम-एसपी ने विभिन्न मतदान केंद्रों में पेयजल, रैंप, प्रकाश, फनीर्चर, शौचालय, चहारदीवारी आदि व्यवस्था देखी। डीएम-एसपी ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर भ्रमण दौरान एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव से कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परिसर में मतदान समाप्ति बाद 236 विधानसभा चित्रकूट व 237 विधानसभा मानिकपुर की ईवीएम मशीनों के रखे जाने को स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर बैरिकेटिंग, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ले। चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् भ्रमण दौरान एसडीएम सदर सौरभ यादव से कहा कि सीआईसी का निरीक्षण कर 236 चित्रकूट विधानसभा व 237 मानिकपुर विधानसभा की पोलिंग पाटिर्यों के रवाना व वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था तथा चुनाव सामग्री वितरण आदि व्यवस्था देखें। कहा कि जिन बूथों पर कोई समस्या हो, अभी से संबंधित अधिकारियों से निस्तारण करा लें, ताकि चुनाव समय कोई समस्या न हो। अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी कर लें।
————————