लोकसभा चुनाव में अपराधियों को करायें पाबंद: एसपी

लोकसभा चुनाव में अपराधियों को करायें पाबंद: एसपी

रिपोर्ट राम चंद्र मिश्र
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मासिक अपराध गोष्ठी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी बाबत समीक्षा की। उन्होंने थाना-चैकी प्रभारियों को निदेर्श दिये कि अवैध खनन व ढुलान में पुलिस की संलिप्तता मिलने पर कडी कायर्वाही की जायेगी।
सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कायार्लय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। गोष्ठी में सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी/कमर्चारियों की समस्याओं बाबत उचित निस्तारण के निदेर्श दिये। सम्मेलन में मौजूद संयुक्त निदेशक अभियोजन/डीजीसी क्रिमिनल से न्यायालय में लम्बित मुकदमों के जल्द निस्तारण बाबत चचार् की। सभी शाखा प्रभारियों के कायोंर् का मूल्यांकन कर निदेर्श देकर मौजूद थाना/चैकी प्रभारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारी बाबत समीक्षा कर निदेर्श दिये।
उन्होंने पुलिस कमिर्यों को चेताया कि अवैध खनन व ढुलान में पुलिस की संलिप्तता मिलने पर कडी कायर्वाही की जायेगी। पुराने लम्बित मुकदमों समेत 2024 में दजर् मुकदमों की विवेचना कर जल्द निस्तारण करें। थाना/चैकियों में जहां मरम्मत की जरूरत है। कराये जाने वाले कायोंर् का स्टीमेट बनाकर धनराशि प्राप्त कर जल्द कायर् पूरे कराये जायें। बंदशुदा हिस्ट्रीशीट में मृतक हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर खाका नष्ट कराने के निदेर्श दिये। पेशेवर व शातिर अपराधियों को चिन्हित कर चुनाव के मद्देनजर गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर के तहत कायर्वाही कर जिला बदर कराने के निदेर्श दिये। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव में शांतिभंग करने वाले सम्भावित लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कायर्वाही कर भारी धनराशि से पाबंद कराने के निदेर्श दिये।
गोष्ठी में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, सीओ प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्र, सीओ सिटी हषर् पाण्डेय, सीओ मऊ जयकरन सिंह, सीओ यातायात/कायार्लय राजकमल, वाचक एसपी परितोष दीक्षित, प्रभारी चुनाव सेल प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी सोशल मीडिया/साइबर सेल विजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण समेत थाना-चैकी प्रभारी मौजूद रहे।