लोस चुनाव का नामांकन पत्र खरीदकर पूर्व सांसद ने चौंकाया

लोस चुनाव का नामांकन पत्र खरीदकर पूवर् सांसद ने चौंकाया

भाजपा-सपा-बसपा प्रत्याशियों समेत 21 ने खरीदे नामांकन पत्र

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। भाजपा-सपा-बसपा प्रत्याशियों समेत पूवर् सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने नामांकन पत्र खरीदकर संसदीय क्षेत्र की जनता को चैंका दिया है। सियासी गलियारों में पूवर् सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के नामांकन पत्र खरीदने से खलबली मच गई है। खासतौर पर भाजपा प्रत्याशी/सांसद आरके सिंह पटेल की धडकने बढ गई हैं।
शनिवार को बांदा कलेक्टेªट से 21 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। उनमें सबसे आगे बलदाऊगंज कवीर् के आरके सिंह पटेल ने तीन सेट में नामांकन पत्र खरीदे हैं। सपहा गांव के बाबूलाल यादव ने भी लोक पाटीर् से तीन नामांकन पत्र लिये हैं। रामसजीवन बेनामऊ बबेरू निदर्ल तीन सेट, राम सिंह शिव बबेरू ने भारतीय शक्ति चेतना पाटीर् से तीन, विजय प्रकाश खोही ने निदर्ल, अरविन्द कुमार गुप्ता मनोरथ थोक बबेरू निदर्ल ने दो, बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी दिखितवारा अतरार् ने चार सेट में नामांकन लिया है। मिया बरौली बबेरू के सपा प्रत्याशी शिवशंकर सिंह ने चार सेटों में नामांकन खरीदा है। मिया बरौली बबेरू की कृष्णा देवी ने निदर्ल दो सेट, पंचा अगरहुण्डा मानिकपुर ने भागीदारी पाटीर् पी से दो सेट, गुलाबचन्द्र गुमाई अतरार् राष्ट्र उदय पाटीर् से दो, चन्द्रभवन नांदन मऊ अतरार् निदर्ल दो, प्रमोद कुमार दांदो बबेरू अपना दल कमेरावादी से दो सेट, सुरेन्द्र कुमार कृष्णानगर अतरार् स्वतंत्र जनता रात पाटीर् दो, मोहनलाल मनोरथ थोक बबेरू विकास इंडिया पाटीर् से एक, राजप्रताप सिकरी छीबों लोहिया जनता दल से एक, भूपेन्द्र शुक्ला सिविल लाइन निदर्ल एक, रामचरन बेना मऊ बबेरू निदर्ल एक, मुकेश चन्द्र जैन कैलाशपुरी निदर्ल एक व भाजपा से पूवर् सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा नई बाजार प्रयागराज रोड कवीर् ने एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा है। अभिलाष कुमार यादव कालू कुआ तिंदवारी रोड निदर्ल ने भी एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा है।
इनमें खास बात ये है कि मुकेशचन्द्र जैन कैलाशपुरी बांदा तकरीबन हर चुनाव में नामांकन खरीदकर चुनाव लडते हैं। ये आज तक कोई चुनाव नहीं जीत सके। प्रधानी से लेकर जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, विधानसभा, लोकसभा, नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव लड चुके हैं। आज तक कहीं जीते नहीं हैं। इन नामांकन पत्रों की खरीद में चैंकाने वाली बात ये है कि राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के नामांकन खरीदने की बात तो ठीक लगती है, लेकिन पूवर् सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के नामांकन खरीदने की बात से सभी लोगों को ताज्जुब हुआ है। कुछ भी हो उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल की धडकने बढा दी हैं। साथ ही बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी के लिए भी खतरे की घंटी बन गये हैं। कुल मिलाकर भैरों प्रसाद मिश्रा के चुनावी समर में उतरने से चुनाव में रोचकता तो आयेगी ही।
————————-