लोस चुनाव की तैयारी को मुस्तैद जिला प्रशासन

लोस चुनाव की तैयारी को मुस्तैद जिला प्रशासन

0 डीएम-एसपी ने चुनाव कराने को कसी कमर

चित्रकूट। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि भारत निवार्चन आयोग के निदर्ेशों की हैंडबुक कॉपी व्हाट्सअप ग्रुप में है, उसे डाउनलोड कर ढंग से पढ लें। अपनी सेवा का सबसे महत्वपूणर् कायर् करने जा रहे हैं, जो कायर् अपने सेक्टर में करेंगे, उसी अनुसार उच्चाधिकारी आख्या लेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी प्रत्येक बूथ व मजरे में व्यवस्था देखकर चेक लिस्ट पर रिपोटर् भेजें। अगली बैठक में बुकलेट के अध्ययन के बारे में जानकारी की जाएगी। जहां मतदाता भयभीत हों, अवैध शराब, भूमि विवाद, शस्त्रों की तादाद, गत चुनाव में कोई घटना, अधिक मतदान, कम मतदान, रिपोल हिंसा आदि बूथ पर कमियां हो, उस बाबत जानकारी पेश करें, ताकि संबंधित अधिकारियों से समय रहते व्यवस्था कराई जा सके। उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक कर लें। अपने-अपने सेक्टर पर भ्रमण कर सभी बिंदुओं की सूचना सही ढंग से की जाये। सभी उप जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी गंभीरता से ज्वलंत व क्रिटिकल मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण करें।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी थानों में विभिन्न धाराओं में निरूद्ध लोगों बाबत रजिस्टरों का अवलोकन करें, ताकि संबंधित मतदान केंद्रों में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों की जानकारी हो सके। सूचना संकलन का कायर् करना है। भारत निवार्चन आयोग से दिशा-निदर्ेश अनुसार रिपोटर् दें। सभी पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण करें। एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि चुनाव को देखते हुए पूवर् में भी अपर उप जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण दिया है। निवार्चन तैयारी बाबत जानकारी दी जा रही है। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सभी एसडीएम व सीओ मौजूद रहे।
———————