लोस चुनाव को डीएम ने कसी कमर, दिये निदेर्श

लोस चुनाव को डीएम ने कसी कमर, दिये निदेर्श

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। लोकसभा चुनाव में देखरेख तंत्र के तहत बीडीओ निगरानी/अवलोकन/लेखा टीमों व सहायक व्यय प्रेक्षक की भूमिका बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण तंत्र की संरचना में व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, बीडीओ निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, कॉल सेंटर, मीडिया प्रमाण, अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ते, स्थैतिक निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ सील आदि बिंदुओं पर चचार् हुई।
इसे भी पढ़े..दिन दहाड़े हत्या पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती, एसपी करें चिंतन,सत्तापक्ष करे मंथन:- इंदु सिंह
गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ कायर् शुरु हो जाएगा। जो कायर् दिये गये हंै, उन्हें करेंगे। भारत निवार्चन आयोग के निदेर्श अनुसार पारदशिर्ता से कायर् करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक की अहम भूमिका होती है। स्टेटिक टीम का चेक पोस्ट भी बनेगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निदेर्श दिये कि ऑब्जवर्र के आने पर उन्हें लेखा दिखाया जाएगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी/ नोडल अधिकारी निवार्चन व्यय अन्वेषण तंत्र रमेश सिंह ने निवार्चन आयोग से जारी दिशा-निदेर्शों को पेश किया।
इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, अथर् एवं संख्या अधिकारी राजदीप वमार्, सहायक कोषाधिकारी अवधेश सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
————————