लोस प्रत्याशियों से मंदाकिनी नदी को लेकर बुन्देली सेना भरवायेगी संकल्प पत्र

लोस प्रत्याशियों से मंदाकिनी नदी को लेकर बुन्देली सेना भरवायेगी संकल्प पत्र

चुनाव जीतने बाद सांसद का होगा घेराव

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। लोकसभा चुनाव में बुंदेली सेना ने प्रत्याशियों से मंदाकिनी नदी को लेकर संकल्प पत्र भरवाने की योजना बनाई है। संकल्प पत्र के बिन्दुओ पर चुनाव जीतने वाले सांसद का घेराव किया जाएगा। उन्हें बाध्य किया जाएगा कि चुनाव दौरान भरे संकल्प पत्र को वह पूरा करायें।
शुक्रवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि होली पवर् के मद्देनजर चित्रकूट में पन्नालाल घाट के आसपास सफाई अभियान जारी है। मंदाकिनी नदी धमर्नगरी की लाइफलाइन है। करोड़ों श्रद्धालु नदी में हर साल डुबकी लगाते हैं। लाखों लोग साल भर में गंगा आरती व अन्य धामिर्क कायर्क्रम करते हैं। नदी को लेकर किये जाने वाले प्रयास नाकाफी हैं। लोकसभा चुनाव में मंदाकिनी नदी को भी मुद्दा बनाने का प्रयास किया जाएगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से मंदाकिनी नदी को लेकर संकल्प पत्र भरवाये जाएंगे। इसी संकल्प पत्र पर चुनाव जीतने के बाद सांसद का घेराव होगा। मांग की जायेगी कि नदी का सीमांकन करायें। विद्युत शवदाह गृह बनाया जाये। मछली मारने वालों पर कायर्वाही, नियमित नदी सफाई व्यवस्था, वषार् जल संचित करने को पहाडी क्षेत्र के आसपास किसी बांध का निमार्ण, प्रतिवषर् नदी में मछली बच्चे डलवाने का नियम, कवीर् से चित्रकूट तक जल यातायात की व्यवस्था, रिवर फ्रंट विकसित करने, नदी किनारे वृक्षारोपण, कवीर् के घाटों का पुननिर्मार्ण, नदी में सीधे गिर रहे नालों की रोकथाम, नदी में पालीथिन गंदगी फेंकने वालों पर जुमार्ना, नदी घाटों में सीसीटीवी व्यवस्था, जलमित्र बनाने समेत अन्य मांगे संकल्प पत्र में शामिल की जायेंगी। नदी को लेकर बुंदेली सेना निरंतर प्रयासरत है। फिलहाल होली तक घाटों की सफाई जारी है।
————————