वंचित वर्गों को पीएम सूरज पोटर्ल लांच

वंचित वर्गों को पीएम सूरज पोटर्ल लांच

लाभाथिर्यों को दिया लाभ

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। वंचित वर्गों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से पीएम सूरज राष्ट्रीय पोटर्ल लांच हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, एएसडीएम मो जसीम अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला पिछड़ा वगर् अधिकारी सुनहरी लाल, नोडल प्रभारी भारत सरकार दलबीर सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन शिवा जाटव समेत लाभाथिर्यों की मौजूदगी में वचुर्अल प्रसारण देखा।
बुधवार को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से संचालित पीएम सूरज राष्ट्रीय पोटर्ल पर सामाजिक उत्थान जनकल्याण मंे राष्ट्रीय पिछड़ा वगर् वित्त विकास निगम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम व राष्ट्रीय सफाई कमर्चारी वित्त एवं विकास निगम से रियायती ऋण बांटे गये। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वगर्, वरिष्ठ नागरिक, विमुक्त घुमंतू व अधर् घुमंतू जनजातियों, भिक्षावित्त में लिप्त लोग, ट्रांसजेंडर, सफाई कमीर् को लोन से लाभ दिया जाएगा।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने नमस्ते योजना से अमन, राजकुमार, रंजीत, सिमोन को आयुष्मान काडर्, जानकीशरण, राजकुमार, संजय कुमार को पीपी किट, गौरी देवी, अंकिता देवी, अंजली देवी, शांति कुशवाहा, वंदना पटेल को पीएम दक्ष योजना प्रमाण पत्र दिया। एनएसएफडीसी योजना से पहली किस्त एक लाख रुपये रंजीत कुमार को दी है।
———————–