विद्युत विभाग के पेड काटे जाने का जताया विरोध

विद्युत विभाग के पेड काटे जाने का जताया विरोध

चित्रकूट। विद्युत विभाग विद्युत तारों को दुरुस्त करने को बिना अनुमति के हरेभरे पेडों को काट रहा है। आज विद्युत विभाग ने एचडीएफसी बैंक के बाहर लगे नीम के पेड को बिना अनुमति के काटकर फेंक दिया।
शनिवार को विद्युत विभाग ने जिला मुख्यालय के एचडीएफसी बैंक के बाहर लगे नीम के पेड को बिना अनुमति के काट दिया है। बिना अनुमति के पेड काटे जाने का वहां के लोगों ने विरोध जताया। विद्युत कमिर्यों ने कहा कि विद्युत तारों को दुरुस्त करने को पेड काटा है। ऐसे में अनुमति लेने की जरूरत नहीं समझी।
विद्युत विभाग के इस तरह से पेड काटे जाने का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध जताया है। कहा है कि बडी मेहनत से पेड तैयार होेते हैं। विद्युत विभाग जब मजीर् होती है, तब बेवजह पेड काट डालते हैं। पेडों को तैयार होने में कई वषर् लगते हैं। विद्युत विभाग ने नीम के हरे पेड को आनन-फानन में काटकर फेंक दिया है।