विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप
चित्रकूट: विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर गुनता बाँध पर विस्तृत कायर्क्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरदार पटेल इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
रानीपुर टाइगर रिजवर् के डायरेक्टर डॉ एन के सिंह ने बताया कि वेटलैंड यानि नमभूमि या आद्रभूमि होती है जो जमीन का वह हिस्सा होता है जहां पानी और भूमि आपस में मिलते हैं, उसे वेटलैंड कहा जाता है। वेटलैंड या आदर््रभूमि की मिट्टी किसी झील, नदी, तालाब के किनारे का वह हिस्सा है, जहां बहुत ज्यादा मात्रा में नमी पाई जाती है। यह कई मायनों में बहुत फायदेमंद होता है। इस अवसर पर 25 प्रजातियों के पक्षी दिखाए गए। बडर् फेस्टिवल का आयोजन भी किया गया। स्कूली छात्रों को डैम में उपस्थित विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई और पक्षियों को दिखाया गया। उन्होंने बताया कि वेटलैंड दिवस पर चित्रकूट वन प्रभाग के सभी रेन्जो मे इस कायर्क्रम का आयोजन किया गया। विभाग की तरफ से चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रितियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।