वृद्धाश्रम में अधिकारियों ने वृद्ध जनों के साथ मनाई होली ,वृद्धों के चेहरे खिले

वृद्धाश्रम में अधिकारियों ने वृद्ध जनों के साथ मनाई होली ,वृद्धों के चेहरे खिले

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट- समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृद्धाआश्रम में सेवा भारती के तत्वावधान पर वृद्धजनों के बीच पहुंचकर हर वर्ष की भांति होली गीतों के साथ अबीर गुलाल लगाकर फल मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, धर्मजीत सिंह उपायुक्त मनरेगा ओ पी मिश्रा उपायुक्त एम आर एल एम , ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी चितरंजन सिंह आर ई यस विभाग, राजकिशोर शिवहरे जिला महामंत्री सेवा भारती, गुरु प्रकाश शुक्ला जिला अध्यक्ष सेवा भारती एवं वृद्धाआश्रम के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । होली के शुभ अवसर पर सभी लोगों ने सरकार की इस योजना की भूरि.2 प्रशंसा की तत्पश्चात जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इनके स्नेह,प्यार के कारण जुड़ा रहता हूं। उपस्थित बुजुर्गों द्वारा 24 घंटे में कभी भी किसी भी परेशानी के लिए बिना किसी हिचक के संपर्क करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे विभाग के माध्यम से मुझको पुनीत कार्य करने का अवसर मिला। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि इन बुजुर्गों के बीच में अपने को पाकृ में धन्य हो गया और मैं इन बुजुर्गों को देखकर काफी आहत भी हूं की जो कभी अपने घर के मुखिया होते थे आज यहां आश्रम में है। क्या यही हमारा भविष्य है? पर इस बात की खुशी भी है कि ये यहां पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुखी है। सभी के चेहरों पर खुशी साफ जाहिर होती है । उपायुक्त मनरेगा ने कहा कि यहां रह रहे बुजुर्गों के परिवार वालों को इस हालात पर नहीं छोड़ना चाहिए माता-पिता गुरु पूजनीय होते हैं। हमें इनका अनादर नहीं करना चाहिए पर ऐसा हो रहा है जो अतिचिंतनीय है। उपायुक्त एन आर एल एम ने कहा कि मैं पहली बार वृद्धाआश्रम आया हूं यहां पर इतने वृद्धजनों को देखकर हैरान हूं आज कि युवाओं की सोच बदलती जा रही है घरों में बुजुर्गों का सम्मान नहीं करने के कारण आज बुजुर्ग मजबूरीवश इस तरह के आश्रमों का सहारा ले रहे हैं। जो अति शर्मनाक है। आज की युवाओं की सोच व्यवहार बुजुर्गों के प्रति ठीक नहीं और यह चलन 15-20 वर्षों से लगातार बढ़ता जा रहा है। आर ई एस विभाग ने कहा की मैं भी पहली बार शिवहरे जी के अनुरोध में यहां तक पहुंच पाया। इनके बीच आज होली मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। इतने बड़े विशाल बुजुर्गपरिवार के बीच मे अपने को पाकर मैं धन्य हो गया। सभी बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि जो भी मेरे लिए आदेश करेंगे मैं उनको अपनी क्षमता अनुसार हर हाल में पूरा करूंगा। जिला महामंत्री सेवा भारती ने कहा कि हम लोग कई वर्षों से लगातार वृद्धाआश्रम में होने वाले छोटे बड़े सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर और भी लोगों को उनकी खुशियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता हूं। ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने से बुजुर्गों को परिवार से खुद को दूर होने का कष्ट कम हो जाता है।आज हमारे देश में सबसे अधिक युवा है जो यही आगे चलकर सबसे ज्यादा बुजुर्गो वाला देश भी बनेगा । अगर सरकार द्वारा बुजुर्गों के हित पर कोई फैसला समय रहते नहीं लेती तो वह दिन दूर नहीं की हर घर के बुजुर्ग वृद्धाआश्रम की ओर अपना रुख करने को होंगे मजबूर। जिला महामंत्री द्वारा अपील की गई की सभी समाजसेवी संगठन, बुद्धिजीवीगण, एवं युवा शक्ति इस पर विचार करते हुए अपने-अपने माध्यमों से बुजुर्गों के वृद्धाआश्रम की ओर बढते कदम को रोकने का प्रयास अवश्य करें।