शत-प्रतिशत मतदान को महिलाओं को किया जागरूक

शत-प्रतिशत मतदान को महिलाओं को किया जागरूक

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व नोडल अधिकारी स्वीप/सीडीओ अमृतपाल कौर के निदेर्श पर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने को एसडीएम कवीर् सौरभ यादव की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कायर्कत्री, आशा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तहसील सभागार कवीर् में बैठक हुई।
सोमवार को आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों-आशाओं को निदेर्श दिये कि अपने क्षेत्र में चुनाव आयोग की प्रतिनिधि बनकर जायें। प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान को प्रेरित करें। दस्तक अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कायर्कत्री घर-घर भ्रमण पर जायेंगी, तब विभागीय कायर् समेत महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान को प्रेरित करें। मौजूद महिलाओं-पुरुषों को मतदाता शपथ दिलाई। मतदाता हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस मौके पर सभी आंगनबाड़ी कायर्कत्री, आशा, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ महिला मतदाता जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर एसडीएम सौरभ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा, जिला कायर्क्रम अधिकारी पीडी विश्वकमार्, सीडीपीओ बीएल गुप्ता, महेंद्र पटेल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शिवरामपुर डॉ राजेश कुमार सिंह समेत मुख्य सेविका मौजूद रही।
————————